Fri. Sep 12th, 2025

Bihar Weather: पूरे बिहार में दो दिनों के लिए अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश,

Share this News

Bihar Weather: बिहार में दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश होगी. जबकि कई जिलों में जोर से बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. बिहार में मौसम फिर बिगड़ गया है. इस बीच पटना मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान कुछ जिलों में भयंकर बारिश भी होगी. साथ ही कई जिलों में जोर से बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो, 10 सितंबर को किशनगंज, बेगूसराय और भागलपुर में भारी बारिश होगी. जबकि 11 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा बाकी के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.

15 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम

पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज से 15 सितंबर तक पूरे बिहार में भारी बारिश और बादल गरजने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सावधान रहने की अपील भी की गई है.

इस वजह से बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से बिहार में बिगड़ रहे मौसम को लेकर वजह भी बताई गई है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से बिहार में नमी तेजी से बढ़ रही है और मानसूनी बादल घने हो रहे हैं. इसी वजह से राज्य में मौसम का रुख अचानक बदल गया है और कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं.

पटना में मौसम का हाल…

पटना में मौसम की बात करें तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिल सकी है. मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद पटना में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.