
Box Office: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ नहीं दे पाई ‘परम सुंदरी’ को पछाड़,

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ ने 6 दिनों में रफ्तार धीमी कर ली है। वहीं पिछले 13 दिनों से चल रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ की भी हाल खराब है। छठे दिन की कमाई के मामले में ‘परम सुंदरी’ टाइगर की इस फिल्म से आगे दिख रही है।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ को रिलीज हुए सिनेमाघरों में 6 दिन गुजर चुके हैं। ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की बाकी फिल्मों की तुलना में ये चौथी फिल्म सबसे पीछे रह गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से ही नहीं बल्कि पब्लिक से भी अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले हैं। यही वजह है कि करीब 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रफ्तार कम है। हालांकि ये जल्द ही बजट को छूने में कामयाब हो सकती है। इसके अलावा पिछले 13 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही ‘परम सुंदरी’ की कमाई अब काफी घट चुकी है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ औऱ जान्हवी की इस फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की है।
‘बागीें 4’ रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। वो एक जानलेवा रेल दुर्घटना से बच जाता है, लेकिन जब उसे होश आता है तो उसे लगता है कि उसकी गर्लफ्रेंड को वो खो चुका है। अपने प्यार अलीशा (हरनाज संधू) को हादसे में खोने के गम से उबर नहीं पाता। । हालांकि, डॉक्टर और उनका भाई श्रेयष तलपड़े उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी।
वो अलीशा को फिर भी नहीं भूल पाता
रॉनी की जिंदगी में प्यार की कमी भरने के लिए डांसर ओलिविया यानी प्रतिष्ठा (सोनम बाजवा) की एंट्री भी होती है। हालांकि इंटरवल तक इस फिल्म की कहानी रॉनी के सच और सपने के बीच उलझती चली जाती है। रॉनी अलीशा को फिर भी नहीं भूल पाता और वो हर वक्त उसे पागलों की तरह ढूंढता रहता है। अब अलीशा रॉनी की जिंदगी में क्या जगह रखती है ये बड़ा सवाल है।