Thu. Sep 11th, 2025

पैसों के लिए पति की हत्या

Share this News

 Badalta Bihar News: दरभंगा में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी शंभू साहू का शव झोपड़ीनुमा घर में बरामद हुआ. पिता ने आरोप लगाया कि पत्नी पिंकी कुमारी ने मायके में साजिश कर गला दबाकर हत्या की, प्रेम प्रसंग और टैटू विवाद सामने आया.

 Badalta Bihar News: दरभंगा के हनुमाननगर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी शंभू साहू (35) का शव गांव से लगभग 300 मीटर दूर झोपड़ीनुमा घर में मिला. मृतक मजदूरी का पैसा लेने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

पिता ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

शंभू साहू के पिता सीताराम साहू ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या उसकी पत्नी पिंकी कुमारी ने साजिश करके की. उन्होंने बताया कि पिंकी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध चल रहा था. पिता के मुताबिक, बहू के हाथ पर पति और प्रेमी दोनों के नाम का टैटू बना है, जिसकी वजह से वह ससुराल में रहना नहीं चाहती थी.

पारिवारिक विवाद और लंबित मामला

शंभू और पिंकी की शादी 2011 में हुई थी.उनके दो बेटे हैं अंकित 13 साल और अभिषेक 8 साल का है. शादी के कुछ साल बाद से ही शंभू अपनी पत्नी से अलग घर में रह रहा था. पिछले छह महीने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान पिंकी ने शंभू और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी कोर्ट में दर्ज कराई थी, जो अभी लंबित है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर बिरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की बहन मनीषा कुमारी ने बताया कि भाभी लंबे समय से मायके में रह रही थी और संतोष नामक युवक के संपर्क में थी.

पुलिस ने दर्ज किया FIR और शुरू की जांच

SDPO प्रभाकर तिवारी और थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मृतक की पत्नी, सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असली कारण और जिम्मेदार का खुलासा होगा. ग्रामीण परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन हत्या की सनसनी और पत्नी पर शक की वजह से मामले ने पुलिस की जांच को और गंभीर बना दिया है.