जागरण संवाददाता, बरियारपुर, देवरिया। कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग पर मिश्रौली गांव के समीप मंगलवार की रात 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने घायल युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज पहुंचाया जहां उसका गंभीरावस्था में उपचार चल रहा है।

राजू गोंड उम्र 24 वर्ष पुत्र चंद्रिका गोड़, अंकित गोंड उम्र 25 वर्ष पुत्र राजनाथ निवासी गोरयाघाट थाना रामपुर कारखाना आवश्यक कार्य निपटा कर घर जा रहे थे। इस बीच सामने से दूसरी बाइक से राजन प्रसाद उम्र 26 वर्ष पुत्र संतू निवासी बेलवनिया उपाध्याय थाना बरियारपुर भी तेज गति से आ रहे थे।

दोनों की बाइक मिश्रौली गांव के समीप ब्रह्म स्थान के सामने आपस में तेजगति से टकरा गई। घटना में दो युवकों राजू गोड़ व राजन प्रसाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक चालकों की मृत्यु हुई है। रामपुर कारखाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।