Fri. Sep 12th, 2025

शाहरुख और आमिर को मिला था 1 दिन का CM बनने का मौका! 

Share this News

Shah RuKh Khan And Aamir Khan: फिल्ममेकर अक्सर फिल्म बनाने से पहले कई एक्टर्स को अप्रोच करते हैं. कई सितारे फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं, तो कुछ ऑफर के लिए हामी भर देते हैं. 24 साल पहले शाहरुख खान और आमिर खान ने भी एक फिल्म को ठुकराया था. वो आगे चलकर काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के जरिए उन्हें एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला था.

Khans Rejected Film: शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं. एक तरफ जहां आमिर खान के पास इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब है, वहीं शाहरुख खान के नाम भी बॉलीवुड में 1000-1000 करोड़ की दो फिल्में देने का रिकॉर्ड है. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, तो आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टाइटल मिला हुआ है. यानी दोनों एक से बढ़कर एक हैं. लेकिन 24 साल पहले दोनों सुपरस्टार को एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला था और दोनों ने ही इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

दरअसल हम बात कर रहे हैं 24 साल पहले रिलीज हुई फिल्म नायक द रियल हीरो की. इस फिल्म में अनिल कपूर नजर आए थे और रानी मुखर्जी लीड हीरोइन थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन अनिल कपूर इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. खुद अनिल ने इस बात का खुलासा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था.

शाहरुख-आमिर को ऑफर हुई फिल्म

नायक द रियल हीरो साल 2001 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमरीश पूरी का भी अहम किरदार था. ये एक पॉलीटिकल ड्रामा फिल्म थी. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी नायक साल 1999 में आई तमिल फिल्म मुदलवन का रीमेक थी. 7 सितंबर को जब नायक के 24 साल पूरे हुए तो अनिल कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया. एक्टर ने खुद बताया कि ये फिल्म पहले शाहरुख और आमिर को ऑफर हुई थी. उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में दिल की बात भी लिखी.

अनिल ने कैप्शन में लिखा, “कुछ रोल आपको पहचान दिलाते हैं, नायक उनमें से एक थी. पहले ये फिल्म आमिर खान और शाहरुख खान को ऑफर हुई थी. मुझे पता था कि मुझे इस किरदार को जीना है और मैं ग्रेटफुल हूं कि शंकर सर ने मुझ पर विश्वास किया. मैं हमेशा शाहरुख खान के शब्द याद रखूंगा जो उन्होंने स्टेज पर कहे थे, ये रोल अनिल के लिए ही बना था. इस तरह के मूमेंट हमेशा साथ रहते हैं.”

शाहरुख ने किया अनिल को सपोर्ट

24 साल पहले जब नायक की ऑडियो लॉन्च पार्टी होस्ट की गई थी, तो शाहरुख खान भी वहां पहुंचे थे. भले ही उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट किया हो, लेकिन उन्होंने अनिल और रानी की पिक्चर को पूरा सपोर्ट किया था. शाहरुख ने कहा था, “मैं शूटिंग छोड़कर भागा और यहां आया. दो वजहों से, एक, क्योंकि मेरे एक बहुत ही करीबी दोस्त अनिल कपूर इसमें एक्टिंग कर रहे हैं और हां रानी भी यहां हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देने आया हूं.”

फिल्म के डायरेक्टर शंकर से एक इंटरव्यू के दौरान आमिर और शाहरुख को लेकर सवाल किया गया था कि उनके साथ बात क्यों नहीं बनी. डायरेक्टर ने बताया कि आमिर के साथ मुलाकात के दौरान सही से बातचीत नहीं हो पाई थी. वह मुदलवन के आइडिया से ज्यादा इंप्रेस्ड नहीं थे. वहीं शाहरुख खान उस वक्त अपनी दूसरी फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग में बिजी चल रहे थे.