Sat. Sep 13th, 2025

अनिरुद्धाचार्य या जया किशोरी, कौन ज्‍यादा महंगा कथावाचक?

Share this News

30 साल की जया किशोरी मोटिवेशनल स्‍पीकर भी हैं। वहीं, 36 साल के अनिरुद्धाचार्य महाराज ने देश-दुनिया ने बड़ी प्रसिद्धि हासिल की है।

अभय राठौर, मथुरा/लखनऊ: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (36) और जया किशोरी (30) आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल देश बल्कि विदेश में भी है। ये अपने आयोजनों में श्रद्धालुओं को जीवन दर्शन सिखाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके बहुत चाहने वाले हैं। इनके रील खूब वायरल होते हैं। इनके लाखों-करोड़ों भक्त है। यही वजह है कि ये लोग एक कथा करने के लिए मोटी रकम भी लेते हैं।


कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथावाचन के लिए साढ़े 9 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसमें से 4 लाख 25 हजार रुपये एडवांस में और बाकी कथा प्रवचन के बाद लिए जाते हैं। इसी तरह अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भी कथा करने के लिए मोटी फीस लेते हैं। वह एक कथा के लिए 1 से 3 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेते हैं। इनकी कथा कम से कम 7 दिनों तक चलती है।


अनिरुद्धाचार्य ने 36 की उम्र में कमाया खूब नाम और शोहरत

अनिरुद्धाचार्य का जन्म 27 सितंबर, 1989 को हुआ। उनका असली नाम अनिरुद्ध राम तिवारी है। वे हिंदू धर्मग्रंथों, विशेषकर भागवत पुराण पर आधारित प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। वे वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक हैं, जो वृद्धों की देखभाल, भोजन वितरण और पशु कल्याण सहित धर्मार्थ सेवाएं संचालित करता है। 36 साल की उम्र में अनिरुद्धाचार्य ने जो नाम और पैसा कमाया है, लोग उसके सपने देखते हैं। वह शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे हैं। उनकी पत्नी का नाम आरती तिवारी है।


पत्‍नी आरती तिवारी भजन गायिका

अनिरुद्धाचार्य की तरह उनकी पत्नी आरती भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह राधा-कृष्ण की भक्त और भजन गायिका हैं। अनिरुद्धाचार्य अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। वह पत्नी के साथ पूजाओं में शामिल होते हैं। आरती तिवारी भी अपने इंस्टाग्राम पर भजन गाते हुए वीडियो शेयर करती हैं। वह अपने बच्चों के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


मोटिवेशनल स्‍पीकर भी हैं जया किशोरी

दूसरी ओर, जया किशोरी का जन्‍म 13 जुलाई, 1995 को हुआ। वह देशभर में श्रीमदभागवत गीता का पाठ करती हैं। वह मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। इसके जरिए भी उनकी काफी अच्छी कमाई होती है। जया किशोरी एक अच्छी भजन गायिका भी हैं। उनके भजन के कई वीडियो इंटरनेट पर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया किशोरी कथा से कमाए हुए रुपयों का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान में दे देती है। नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और देखभाल करता है। ‘वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और वृक्षारोपण कार्यक्रमों के लिए भी रुपये दान देती हैं।