
लखनऊ से दो मासूम बच्चों का अपहरण

लखनऊ में साइकिल चला रहे दो बच्चों को अगवा कर लिया गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवारीजनों ने खोजबीन की। कुछ पता न चलने पर हैरान परेशान घरवालों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, शुक्रवार सुबह अपहर्ताओं ने मैसेज भेजकर 10-10 लाख
यूपी के लखनऊ से अपहरण का मामला सामने आया है। जहां आलमबाग में तालकटोरा रोड स्थित बीजी कॉलोनी में साइकिल चला रहे 10 वर्षीय प्रद्युमन और 12 साल के अर्जुन को अगवा कर लिया गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवारीजनों ने खोजबीन की। कुछ पता न चलने पर हैरान परेशान घरवालों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, शुक्रवार सुबह दोनों के पिता के मोबाइल पर अपहर्ताओं ने मैसेज भेजकर 10-10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उधर, दोनों बच्चे लखीमपुर खीरी में मिले हैं। जिसके बाद पुलिस टीम रवाना हो गई है।
इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक प्रद्युमन एक निजी विद्यालय से कक्षा चार का छात्र है। उसके पिता संजय सिंह ऑटो ड्राइवर हैं। वहीं, अर्जुन कक्षा छह का छात्र है उसके पिता संजय बाइक मैकेनिक हैं। गुरुवार रात 10 बजकर 30 मिनट दोनों के परिवारीजन थाने पहुंचे। बच्चे के अपहरण की जानकारी दी। इसके बाद सीसी फुटेज चेक किए गए तो एक संदिग्ध साइकिल से ही बच्चों को ले जाते दिखा।
बच्चों की तलाश में सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई। शुक्रवार सुबह दोनों बच्चों के परिजनों के मोबाइल पर 10-10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। दोनों ने इसकी सूचना दी। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बच्चों का लोकेशन लखीमपुर खीरी में पता चला है। जिसके बाद पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
वहीं, आलमबाग थानेदार सुभाष चंद्र सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दोपहर तीन बजे बच्चे साइकिल चला रहे थे। उसी समय एक संदिग्ध युवक उनके पास आया, बातचीत के बाद बच्चों को एक साइकिल पर बैठा कर वहां से ले गया और दूसरी साइकिल वहीं छोड़ दी। अपहरणकर्ता बच्चों को साइकिल से चारबाग तक ले गया।अपहरणकर्ताओं ने आज सुबह एक मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की है। आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमो का गठन किया है।