
Bihar Crime: खिड़की तोड़ घुसे बदमाश, बेटी की गला रेतकर हत्या,

सार
Bihar Crime: देर रात अपराधियों ने खिड़की तोड़ी और घर में घुसकर हमला कर दिया। तन्नु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आधी रात के बाद अपराधी घर की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और सो रही मां-बेटी पर हमला कर दिया। इस घटना में बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के बहबल बाजार चौक के पास की है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। वहीं पुलिस भी पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र निवासी भरत प्रसाद की पुत्री तन्नु कुमारी के रूप में हुई है। वह शहर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और अपनी मां के साथ यहां किराए के मकान में रहती थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मां-बेटी करीब चार-पांच साल से इस मकान में रह रही थीं। तन्नु पढ़ाई के लिए रोज शहर आती-जाती थी। परिवार का एक बेटा भी है, जो मुजफ्फरपुर शहर में नौकरी करता है। ग्रामीणों के मुताबिक, देर रात अपराधियों ने खिड़की तोड़ी और घर में घुसकर हमला कर दिया। तन्नु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मीनापुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की हत्या गले पर वार करके की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।