Thu. Sep 25th, 2025

Bihar Crime: अररिया में 14 लोगों पर तेजाब हमला, 

Share this News

Bihar Crime: विश्वकर्मा पूजा की संध्या पर आरएस थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक परिवार के लगभग 6 लोगों ने कई लोगों पर तेजाब फेंक दिया. इस दौरान 14 से 15 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिसमें 3 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

Bihar Crime: विश्वकर्मा पूजा की संध्या पर अररिया आरएस थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक परिवार के लगभग 6 लोगों ने कई लोगों पर तेजाब फेंक दिया. इस दौरान 14 से 15 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिसमें 3 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

अस्पताल में भर्ती घायल

घटना के बाद पंचायत के मुखिया व सरपंच ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. साथ ही कई घायल लोगों को महादेव चौक स्थित एक आंख के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों के आंख में तेजाब जाने से उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इधर घटना की जानकारी मिलने पर करीब 10 बजे नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआई राज नारायण यादव, एसआई अमित कुमार, एसएसआई पुष्कर सिंह समेत पूरी टीम ने सदर अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों की स्थति का जायजा लिया व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष आंख के अस्पताल पहुंचे. देर शाम करीब 11 बजे एसडीपीओ सुशील कुमार ने आंख के अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी ली व स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल की ओर निकल पड़े.

कैसे घटित हुआ तेजाब कांड

मिली जानकारी के अनुसार घटना अररिया आरएस थाना इलाके के धामा पंचायत अंतर्गत मटियारी गांव वार्ड संख्या 1 का है. जब गांव के ही सुरेंद्र साह का पुत्र कुछ अन्य युवकों के साथ रंजीत जादव के घर में बैठकर स्मैक पी रहा था. इस दौरान रंजीत जादव वहां पहुंचे और मौजूद युवक को समझाया बुझाया. इसके बाद वह अपने घर लौट आये.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

इस दौरान नशाबाज युवक ने रंजीत जादव के भांजा का साइकिल तोड़ दिया. जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बातचीत के दौरान नशाबाज युवकों ने किसी तरह से कमरे के दरवाजे को बंद कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों पर सुरेंद्र साह का बेटा महेश साह व महिला सहित अन्य लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पीड़ित सुबोध यादव व अन्य युवक की स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक बनी हुई है.

आंख में पड़ा तेजाब

आंख में तेजाब जाने से आंख के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. यह घटना बुधवार 17 सितंबर 2025 की संध्या करीब 8 से 9 बजे के बीच की बतायी जा रही है. घटना को लेकर अररिया आरएस थाना में पीड़ित पक्ष की तरफ से आवेदन भी दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर आरएस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

चार नामजद व तीन अज्ञात लोग के विरुद्ध आवेदन

आवेदनकर्ता जयप्रकाश यादव पिता फुतुमलाल ने आरएस थाना में 4 लोगों को नामजद व 3 अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. घटना में शामिल नामजद लोगों में महेश साह, प्रभु साह, राजा साह व रवि साह सहित 3 अज्ञात लोग शामिल हैं, जिन्होंने तेजाब फेंककर 1 दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया है.

एक हीं परिवार के छह हिरासत में

धामा सरपंच मो सिकंदर ने जानकारी दी कि आरएस थाना पुलिस ने तेजाब कांड के आरोपी में से एक ही परिवार के 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

कंट्रोल में है स्थिति – एसपी

एसपी (अररिया) अंजनी कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. एसडीपीओ खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. घटनास्थल पर आरएस थाना पुलिस मौजूद है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. घायलों का इलाज चल रहा है.  उचित सहायता मुहैया करायी जा रही है..