
बिहार सरकार इन युवाओं को हर महीने देगी 1000 रुपये,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले राज्य के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ते के तहत राज्य के युवाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।
बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव का आयोजन होने जा रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में विधानसभा चुनाव आयोजित करा सकता है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता के लिए एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। अब गुरुवार को सीएम नीतीश ने एक और बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश ने राज्य के युवाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि किन युवाओं के लिए है सीएम नीतीश का ये ऐलान।
5 साल में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में कहा- “नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें।
इन युवाओं को मिलेंगे हर माह 1000 रुपये
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- “मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।”
सीएम नीतीश ने बताया उद्देश्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- “राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।”