
पूर्व DGP की बेटी की ऊंची उड़ान, 17 मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार बनी IPS,

Success Story Kuhoo Garg: यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं. वहीं, एक नाम कुहू गर्ग का सामने आता है, जिन्होंने UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा को बैडमिंटन स्टार होते हुए भी क्रैक कर दिखाया है. पूर्व DGP की बेटी कुहू गर्ग IPS बन गई हैं.
Success Story Kuhoo Garg: उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपनी बेटी की जिंदगी में गहरी छाप छोड़ी है. हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर कुहू गर्ग की. वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और नेशनल-इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स में 17 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा को रैंक 178 लाकर क्रैक किया है.
Success Story Kuhoo Garg: कौन हैं कुहू गर्ग?
यूपीएससी 2023 में 178वीं रैंक हासिल करने वाली कुहू गर्ग की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. खेल के मैदान से लेकर देश की सबसे कठिन परीक्षा तक का उनका सफर कई युवाओं के लिए मिसाल है. कुहू गर्ग (Kuhoo Garg) बचपन से ही बैडमिंटन खेलना पसंद करती थीं. 9-10 साल की उम्र से उन्होंने रैकेट थाम लिया था. उनके माता-पिता भी खेलों में गहरी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे. यही वजह थी कि कुहू ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी नाम कमाया.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई
कुहू गर्ग के पिता अशोक कुमार एक ट्रांसफरेबल नौकरी में थे. इस वजह से उनका बचपन कई शहरों में गुजरा. पहले देहरादून की सेंट जोसेफ स्कूल, फिर दिल्ली के संस्कृति स्कूल में पढ़ाई पूरी की. दिल्ली में SRCC कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स करके उन्होंने कॉलेज की लाइफ में भी धमाला मचा रखा था.
बैडमिंटन में जीतें 17 मेडल
9-10 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलने वाली कुहू नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की बैडमिंटन स्टार रही हैं. उन्हें बैडमिंटन की दुनिया के दिग्गज कोच और साइना नेहवाल के गुरु गोपीचंद से ट्रेनिंग लेने का मौका भी मिला. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने 2019 की नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और उसी साल साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड भी मार लिया.
UPSC करने का लिया फैसला
बैडमिंटन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं कुहू को अचानक एक गंभीर चोट लग गई. सर्जरी करानी पड़ी और एक साल तक बेड पर रहना पड़ा. कुहू ने हिम्मत नहीं हारी. यही वह समय था जब कुहू ने अपने करियर की दिशा बदलने का फैसला किया. जो समय बिस्तर पर गुजरा, उसी में यूपीएससी की किताबें खोल लीं.
कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आया. साल 2023 की यूपीएससी परीक्षा में 178वीं रैंक लेकर कुहू IPS बन गईं. बचपन से ही लोगों की मदद करना चाहने वाली कुहू, अब अपने पिता के रास्ते पर चल रही हैं.