Bihar Ka Mausam: नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज
Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि नवरात्रि के दौरान बिहार में बारिश के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा. 27 सितंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि पटना, समस्तीपुर समेत 22 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

Bihar Ka Mausam: नवरात्रि के दौरान बिहार में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर तक बिहार के 22 जिलों में औसत से भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने और ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कैमूर, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया,खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, पटना, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में औसत से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी-तूफान और ठनका गिरने की भी संभावना है.

दुर्गा पूजा में कितनी बारिश होगी?
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश तटों के पास बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव वाले क्षेत्र बनने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर यह निम्न दबाव वाला क्षेत्र मजबूत होता है तो बिहार के कई जिलों में दुर्गा पूजा के समय अच्छी बारिश हो सकती है. 25 सितंबर से इसका ज्यादा असर दिखने लगेगा.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड की जा सकती है.
