Thu. Sep 25th, 2025

सिर्फ 2 मैच में हो गया तय… पाकिस्तान और ये टीम हो सकती है बाहर,

Share this News

Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने सुपर 4 में पाकिस्तान को हरा दिया। इस मैच के बाद एशिया कप के सुपर 4 का सिनारियो फंस गया है।

दुबई: एशिया कप 2025 में दो धमाकेदार मुकाबले अबतक खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक मैच भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच हुआ। सुपर 4 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने उसे 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। यह मैच नॉकआउट नहीं था बल्कि राउंड-रॉबिन सुपर 4 फॉर्मेट था।

कैसा है सुपर 4 का सिनारियो?

भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। अब सलमान आगा की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। तभी वे सूर्यकुमार यादव की टीम से तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से है। श्रीलंका ने एशिया कप के ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीते थे। उन्होंने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को हराया था। लेकिन सुपर 4 के अपने पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा।

हर हाल में चाहिए जीत

पाकिस्तान को हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो टूर्नामेंट से उनका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, तो उनका अगला मैच गुरुवार को बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश के खिलाफ जीत एशिया कप के फाइनल में उनकी जगह लगभग पक्की कर देगी। फाइनल रविवार को खेला जाएगा। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हैं। बांग्लादेश ने पहले ही एक मैच जीत लिया है। श्रीलंका में भी किसी भी टीम को हराने की क्षमता है।

क्या भारत फाइनल से बाहर हो सकता है?

भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर 4 में शानदार शुरुआत की है। लेकिन, फाइनल में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम एक और मैच जीतना होगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश से है। इसके बाद शुक्रवार को उनका मुकाबला श्रीलंका से होगा। इन दो मैचों में से कम से कम एक में जीत भारत को फाइनल में पहुंचा देगी।