Tue. Nov 11th, 2025

फरीदाबाद मेडिकल कॉलेज से 360 किलो विस्फोटक समान बरामद, जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share this News

श्रीनगर/फरीदाबाद – जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के अल फला मेडिकल कॉलेज से 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। यह रासायनिक पदार्थ विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है। पुलिस ने मौके से एक असॉल्ट राइफल और भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए।

यह बरामदगी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर अदील अहमद राथर की पूछताछ के बाद हुई। राथर ने पूछताछ में फरीदाबाद में हथियार और विस्फोटक छिपाने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल में छापा मारा और डॉक्टर मुझामिल शकील को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से एक राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ जिंदा राउंड, दो खाली खोखे, 20 टाइमर, 24 रिमोट कंट्रोल, पांच किलो भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, तारें, बैटरियां और आठ बड़े व चार छोटे सूटकेस बरामद किए।

शुरुआती खबरों में दावा किया गया कि पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स और एक एके-47 बरामद की है। बाद में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतींदर कुमार ने स्पष्ट किया कि बरामद रासायनिक पदार्थ आरडीएक्स नहीं बल्कि अमोनियम नाइट्रेट जैसा ज्वलनशील पदार्थ है। उन्होंने कहा, “यह हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। डॉक्टर मुझामिल को गिरफ्तार किया गया है और 360 किलो रासायनिक पदार्थ बरामद किया गया है।”

जांच एजेंसियों के अनुसार, बरामद रसायन स्थानीय रूप से खरीदा गया था। राथर वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उससे हथियारों की सप्लाई व भंडारण से जुड़ी जानकारी ली जा रही है। इससे पहले भी पुलिस ने कश्मीर में उसके लॉकर से एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद किया था।

पुलिस का कहना है कि मुझामिल शकील, जो पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला है, ने फरीदाबाद में रसायन और हथियार छिपाने में मदद की। दोनों डॉक्टरों को जम्मू-कश्मीर लाया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

अधिकारियों ने इस बरामदगी को हाल के वर्षों में घाटी से जुड़ी सबसे बड़ी कार्रवाई बताया। जांच अब उन डॉक्टरों के नेटवर्क पर केंद्रित है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और गजवात-उल-हिंद से जुड़े होने के संदेह में हैं।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसियां उन लोगों की तलाश में हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से बाहर हथियार और विस्फोटक पहुंचाने में भूमिका निभाई।दोनों आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25 और यूएपीए की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी बड़ी कार्रवाई चल रही है। रविवार को पुलिस ने घाटी में नौ लोगों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को हिरासत में लिया। सोमवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा।

सुरक्षा एजेंसियों ने रामबन, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ और कठुआ जिलों में तलाशी अभियान चलाया। खुफिया इनपुट मिले हैं कि कुछ आतंकी पहाड़ी इलाकों से नीचे आकर सर्दियों में मैदानी इलाकों में पनाह लेने की कोशिश कर रहे हैं।

यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को तोड़ने और बाहरी राज्यों में फैले उसके तारों को उजागर करने के लिए की जा रही है।