Sat. Nov 15th, 2025

बिहार में एनडीए को 202 सीट की प्रचंड बहुमत, 35 सीट पर सिमटा महागठबंधन

Share this News

बिहार में एनडीए को 202 सीट की प्रचंड बहुमत, 35 सीट पर सिमटा महागठबंधन

बिहार,पटना,राजनीति

बिहार चुनाव 2025 के परिणाम आ चुके हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है. एनडीए 202 सीट लाकर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. 89 सीट लाकर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, तो 85 सीट लाकर जनता दल यूनाइटेड दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वही 18 नवंबर को मुख्यमंत्री का शपथ लेने की घोषणा करने वाले तेजस्वी यादव अपनी सीट बचाने में तो कामयाब रहे, लेकिन उनकी पार्टी और महागठबंधन को भाजपा-जदयू-लोजपा आर-रालोमो और हम के गठबंधन एनडीए ने धूल चटा दी. पूरा महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटकर रह गया. वही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) 19 सीट, एआईएमआईएम 5 सीट, हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम), उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 4 सीट मिली हैं. महागठबंधन को मिले 35 सीट में 25 राजद, कॉंग्रेस 6, माकपा-1, भाकपा (माले)-2, बसपा-1,एआईएमआईएम-5, आईआईपी को 1 सीट मिली हैं।

बता दे कि महिलाओं के खाते में चुनाव से पहले 10,000 रुपए ट्रांसफर किये जाने के सरकार का फैसला ट्रंप कार्ड साबित हुआ. इसके पहले बिहार में हुई बहाली का भी लाभ सरकार को मिला. शराबबंदी के फैसले से बिहार की महिलाएं नीतीश कुमार की पहले से ही मुरीद हैं. अब 10 हजार रुपए और सभी प्रकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का भी असर महिला वोटर्स पर हुआ.नीतीश कुमार ने महिलाओं को न केवल सभी प्रकार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिया है, बल्कि सरकारी शिक्षकों को स्कूटी खरीदने पर टैक्स में छूट भी दे रही है. घर से दूर पोस्टेड टीचर्स को घर की तलाश करने में भी सरकार मदद करती है. कुल मिलाकर आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की वजह से महिलाएं नीतीश पर ज्यादा यकीन करती हैं. बिहार का जनादेश बता रहा है कि लोग आज भी लालू प्रसाद यादव के समय के जंगलराज को भूले नहीं हैं. वही दूसरी ओर तेजस्वी प्रसाद यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने की वजह से कांग्रेस और राजद में लगातार दरार देखने को मिली, तो दूसरी ओर एनडीए ने पूरे समन्वय के साथ काम किया.चुनाव की घोषणा से पहले भी और चुनाव की घोषणा के बाद भी. एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर वैसी प्रतिक्रिया नहीं दिखी जैसी महागठबंधन में देखी गयी.