फिर चला AIMIM का जादू किशनगंज में 2 सीट, 1-कॉंग्रेस-जदयू
फिर चला AIMIM का जादू किशनगंज में 2 सीट, 1-कॉंग्रेस-जदयू
बिहार,किशनगंज,राजनीति
सीमावर्ती किशनगंज जिले की चार विधान सभा सीट पर मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है ।मतगणना की समाप्ति के बाद कही जश्न का माहौल है तो कही सन्नाटा पसरा हुआ है। मालूम हो कि जिले की चार विधान सभा सीट में से दो विधानसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम,एक विधासभा सीट में कांग्रेस और एक सीट में जेडीयू के उम्मीदवार की जीत हुई है।

बहादुरगंज विधानसभा (52) क्षेत्र में मजलिस के तौसीफ आलम ने 85300 वोट लाकर जीत दर्ज किया है, वही कांग्रेस प्रत्याशी 56774 वोट लाकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाए।ठाकुरगंज विधानसभा (53) क्षेत्र में जेडीयू के प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल ने 85243 वोट लाकर जीत दर्ज किए, वही दूसरे नंबर पर एआई एमआईएम के प्रत्याशी गुलाम हसनैन ने 76421 वोट लाकर अपनी जगह बना पाए।

किशनगंज विधानसभा (54) क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा ने 89669 वोट लाकर जीत दर्ज की,जबकि बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने 76875 हजार वोट लाकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई पाई।वो पांचवी बार चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।इसी तरह कोचाधामन विधानसभा (55) में एआईएमआईएम से सरवर आलम ने 81860 वोट लाकर जीत दर्ज की, जहां दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम 58839 वोट लेकर अपनी जगह बना पाए।

इधर जीते हुए प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दे रहे है। आतिशबाजिया और डीजे बजाकर जश्न मना रहे है। चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम,कमरुल हुदा,गोपाल अग्रवाल, सरवर आलम ने मतदाताओं का आभार जताया और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है।
