Wed. Jan 21st, 2026

पीपीपी की शेरी रहमान पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की नेता चुनी गईं

Share this News

इस्लामाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सदस्य शेरी रहमान सीनेट में विपक्ष की नेता चुनी गई हैं। सीनेट के सचिवालय ने इस आशय की घोषणा गुरुवार को की। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें पद हासिल हुआ है। विदित हो कि शेरी रहमान पीपीपी की सातवीं नेता हैं जो सीनेट में विपक्ष की नेता चुनी गई हैं। उन्हें 34 सीनेट सदस्यों का समर्थन मिला। लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने पीपीपी के इस कदम का विरोध किया।