Tue. Dec 23rd, 2025

अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की सलाह

Share this News

वाशिंगटन, 17 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका ने एक बार फिर अपने देश के नागरिकों को परामर्श दिया है कि वे आतंकवाद के चलते बलूचिस्तान, खैबर पख्तुनवा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की यात्रा करने से बचें। सोमवार को जारी अमेरिका के विदेश विभाग ने एक एडवाइज़री में कहा है कि ये ऐसे क्षेत्र हैं जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं।
विदेश विभाग ने ‘संघीय नागर विमानन प्रशासन’ की ओर से जारी एक अपील में कहा है कि पाकिस्तान के समीप नागर विमानन सेवा में लगे कर्मियों को विशेष रूप से एहतियात बरतने की ज़रूरत है। आतंकी समूह पाकिस्तान में कहीं भी किसी समय चेतावनी अथवा चेतावनी दिए बिना आतंकी हरकतों को अंजाम दे सकते हैं। ये आतंकी वारदात स्कूल, माल, मिलिट्री संस्थान, यूनिवर्सिटी, हवाई अड्डे, सरकारी भवनों अथवा पर्यटन स्थलों पर कभी भी की जा सकती हैं। पहले भी इन आतंकी संगठनों ने अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को अपना शिकार बनाया है।

Latest News