Wed. Dec 24th, 2025

“गिरिराज सिंह को भाजपा ने भेज दिया पाकिस्तान”- मीसा भारती

Share this News

पटना, 25 अप्रैल ( हि.स)- राष्ट्रीय जतना दल की राज्यसभा सांसद तथा पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पाकिस्तान सम्बन्धी बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह को भाजपा ने “पाकिस्तान” ( बेगूसराय ) भेज दिया है |
अपनी माँ और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा अपने भाई तेजप्रताप यादव के साथ पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद मीसा भारती ने संवाददाताओं के साथ बात चीत करते हुए गुरुवार को यहाँ कहा कि गिरिराज सिंह अनाप – शनाप बयान देने के लिए मशहूर हैं | उन्होंने कहा कि अपने बयान के माध्यम से गिरिराज सिंह धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करने वालों को राष्ट्र प्रेम के नाम पर पाकिस्तान भेजते रहते हैं |
नामांकन के समय पिता लालू यादव की तस्वीर भी साथ में रखे मीसा भारती ने कहा कि इस बार गिरिराज सिंह को उनकी पार्टी ही ने ऐन चुनाव के समय पाकिस्तान ( बेगूसराय ) भेज दिया |
मीसा ने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता लालू यादव के साथ है और उनके साथ हो रहे अन्याय का बदला इस चुनाव में लेगी । उन्होंने कहा कि पिता की कमी उनके भाई तेज प्रताप पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं और वह उन्हें जिताने के लिये अथक मेहनत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अपनी अस्वस्थता के बावजूद राबड़ी देवी ने उनके नामांकन में आकर लोगों में स्पष्ट कर दिया है कि परिवार एकजुट है ।
प्रतिपक्ष के नेता और लालू की अनुपस्थिति में राजद की कमान सम्भाल रहे तेजस्वी यादव की नामांकन के समय अनुपस्थिति पर मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन के स्टार प्रचारक होने के नाते वह चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं और शाम को शिवाला चौक पर होनेवाली सभा में शामिल रहेंगे ।

 

Latest News