Sat. May 18th, 2024

पाकिस्तान जा रहा देश के हिस्से का पानी अब हरियाणा को मिलेगा : गडकरी

Share this News

हरियाणा/रोहतक, 26 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कि उत्तराखंड में 3 डैम बनाए जाएंगे जिससे भारत की तीन नदियों के हिस्से से जो पानी पाकिस्तान जा रहा है वह यमुना में आएगा और हरियाणा में पानी की कमी को दूर करते हुए इसे राजस्थान तक ले जाया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री सोमवार को तृतीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक विभाजन के समय तीन नदियां भारत को मिली थी और तीन पाकिस्तान को।