Thu. Sep 25th, 2025

मध्यप्रदेश में करीब 69 फीसदी मतदान

Share this News

भोपाल, 06 मई (हि.स.)। देश में पांचवें चरण के अंतर्गत सोमवार को मध्यप्रदेश की सात संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 15 हजार 240 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे 110 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। प्रदेश की सभी सात सीटों पर लगभग 69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी सात संसदीय क्षेत्रों में लोगों ने कतारों में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान किया। इन क्षेत्रों में कुल 68.99 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें टीकमगढ़ में 66.60, दमोह में 65.96, खजुराहो में 68.01, सतना में 70.69, रीवा में 69.23 होशंगाबाद में 70.74 और बैतूल में 77.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।