Sun. Oct 19th, 2025

अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे कम उम्र तो भारत के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज के खिलाड़ी

Share this News

प्रवीण तांबे की उम्र 48 साल है, वे लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं। उन्हें 33 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने कुल 28 विकेट लिए हैं। वे अलग-अलग सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रह चुके हैं। वहीं नूर अहमद को अफगानिस्तान की अंडर-19 और घरेलू टीमों में खेलने का अनुभव है। नीलामी के लिए प्रवीण की बेस प्राइज 20 लाख रु है तो वहीं नूर अहमद 30 लाख रु के बेस प्राइज स्लॉट में हैं।