Thu. Sep 25th, 2025

कावेरी जल विवाद मामलाः तमिलनाडु सरकार की अवमानना याचिका पर सुनवाई 9 अप्रैल को

Share this News

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कावेरी जल विवाद मामले पर तमिलनाडु सरकार की केंद्र सरकार के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई को सहमत हो गया है। सोमवार को जब तमिलनाडु सरकार ने इस याचिका को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया तो कोर्ट ने 09 अप्रैल को सुनवाई करने का आदेश दिया। इस मामले में केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों ने कावेरी जल विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।