Wed. Jan 21st, 2026

बच्चो के बीच पठन पाठन की सामग्री वितरण

Share this News

युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री निःशुल्क शिक्षा केन्द्र 44 no ढाला हुस्से छपरा मे बच्चों केबीच वितरण किया गया।कुमारी अनिशा और ममता लगभग 2 सालों से निःशुल्क शिक्षा देती है।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज, उपाध्यक्ष अरुण कुमार और सुधाकर प्रसाद ने कहा हमेशा इन बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।