Wed. Jan 21st, 2026

जेपी विवि के कुलपति का कार्यकाल समाप्त, दी गई विदाई

Share this News

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह का आज कार्यकाल समाप्त हो गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक भावांजलि कार्यक्रम रखा गया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी सीनेट सिंडिकेट के सदस्य तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने कुलपति के 3 साल के कार्यकाल के यादगार पलों को स्मरण किया तथा सराहा।इस अवसर पर कुलपति ने कर्मचारियों अधिकारियों को विश्वविद्यालय के उत्तरोउत्तर विकास के लिए धन्यवाद दिया और अधिकारियों से निवेदन किया कि किसी भी परिस्थिति में अगर उनकी जरूरत लगे तो वे सहयोग करेंगे। इसके बाद उन्होंने वर्तमान कुलसचिव को अपना चार्ज सौंपा। मौके पर सीनेट सदस्य महाद्रंमा सिंह, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ शंकर साह प्रो.लक्ष्मण सिंह पृथ्वीराज चौहान डॉक्टर स्निग्धा डॉक्टर सोनाली प्रोफ़ेसर कुमार मोती डॉ रिंकी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष तथा कई महाविद्यालयों के प्राध्यापकों भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर अजीत तिवारी ने की जहां धन्यवाद ज्ञापन रजिस्टार ने किया।