Thu. Jan 22nd, 2026

सोनौली में बालीवाल टुर्नामेन्ट आयोजित सहाजितपुर को हराकर सोनौली सेमीफाईनल में

Share this News

मशरख ( सारण ) :- मशरख प्रखंड के सोनौली गाँव के खेल मैदान में सोनौली बालीवाल टुर्नामेन्ट द्वारा सहाजीतपुर बनाम सोनौली के बीच उद्घाटन मैच खेला गया । जिसका उद्घाटन इसुआपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने फिता काटकर और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया । वहीं सोनौली के मुखिया प्रत्यासी इम्तियाज खान उर्फ चून्नू बाबू ने मुखिया संगम बाबा को फुल माला पहनाकर स्वागत किया ।टास जीतकर सोनौली की टीम ने सर्विस की शुरुआत की और सहाजितपुर को अन्डर-10 के अन्तर्गत 24-7 से हरा दिया और सोनौली की टीम 3-2 से सेमीफाईनल में पहूँच गयी । आयोजक सैफ खान, तबरेज आलम, मिनहाज खान, शाहिल, फरहान, जकरिया, शौकत ईमाम, अदनान खान, विश्वनाथ सिंह, नजरुद्दीन, जावेद अंसारी, वजीर खान व रेफरी मीरहसन और वकिल खान के साथ-साथ सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे ।