Thu. Jan 22nd, 2026

सरसों के खेत को बर्बाद के विवाद में मारपीट,एक घायल

Share this News

मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह सरसो के खेत की बर्बादी को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध को परिजनों के द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां उसकी पहचान हाकिम अंसारी ( 60 वर्ष) पिता – स्व इदू अंसारी गांव- चैनपुर निवासी के रूप में हुई। घायल वृद्ध के परिजन बिजली मिस्त्री आलम अंसारी ने बताया कि वृद्ध मेरे पिता है जो सुबह खेत में फसल देखने गये थे कि बगल खेत के पड़ोसी ने दबगई से आरोप लगाया कि सरसों की फसल आपने ही बरबाद किया है और मारने लगा जिससे पिता घायल हो गए। मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।