Mon. Sep 29th, 2025

मशरक पुलिस की अनोखी पहल परदेश से पैदल घर जा रहें लोगों को खिलाया खाना

Share this News

मशरक पुलिस की अनोखी पहल परदेश से पैदल घर जा रहें लोगों को खिलायेगी खाना

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक थाना क्षेत्र के दो हाइवे- से दूसरे राज्यों से भूखे प्यासे पैदल ही वापस घर जा रहें लोगों के समस्याओं को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय मुखियाओं के सहयोग से राह चलते राहगीर को खाना खिलाने का निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के भय से परदेशियों का रोजी-रोजगार बंद होने से अपने घरों के लिए पैदल ही वापस होना शुरू कर दिए हैं। बताते हैं कि कहीं कोई साधन मिल भी जाता है। कहीं से पैदल ही आगे के लिए चल देते हैं। वहीं लॉकडाउन के बावजूद लोग जहां हैं, वहीं रुकने को तैयार नहीं हो पा रहे हैं। वे अपने घरों पर पहुंच परिजनों से मिलने के लालयित है पर भूख प्रयास उनके राह में सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है

सड़क किनारे के लोग कोरोना वायरस संक्रमण के डर से खाना पानी देने में डर रहे हैं। जिसको देख मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष से इस मुद्दे पर बातचीत की और पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दूसरे राज्यों से आये लोगों के खाने के लिए थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोलम्बर और बंसोही बोर्डर पर खाने की व्यवस्था की शुरुआत की गई। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,सौनौली मुखिया संतोष परमार,डुमरसन मुखिया शिवजी शर्मा, दुरगौली मुखिया उदय सिंह समेत सभी मुखिया मौजूद रहे।