आग लगी में गेहू की फसल , झोपड़ी सहित हजारो की सम्पति राख

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण) पिठौरी पंचायत के सारेयां हल्दी टोला गाव में अचानक आग लगने से किसानो के लगभग दो बीघे में लगी गेहू की फसल जल कर राख हो गया है।वही बगल के तीन खोपड़ी 9 बेंढ़ी में रखे अनाज जलकर राख हो गया है घटना में लोग कुछ बचाव पाते तब तक सब जल चुका था।बाद में दमकल से लोगो ने आग को बुझाया।तथा घटना की सुचना स्थानीय मुखिया द्वारा सीओ को दिया गया।


घटना के संबंध में बताया गया है कि पिठौरी पंचायत के हल्दी टोला सारेया गांव में पछुआ हवा से फसल में अचानक आग लग गयी जिससे किसान पृथ्वी सिंह का 14 कट्ठा गेहू का फसल, त्रिभुवन सिंह का 10 कट्ठा गेहू का फसल ,हरेराम सिंह का 5 कट्ठा गेहू का फसल व् झोपड़ी कन्हैया सिंह का झोपड़ी में हजारो के कपड़ा बिस्तर सहित सामग्री जल कर राख हो गया है, वही अनिल सिंह का एक कट्ठा मकई का फसल झुलस गया है।वही एक गरीब राजवंशी साह का घोंसारी पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
घटना में बर्बाद हुए सम्पति की मुआवजा की मांग स्थानीय मुखिया सुगंति देवी पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पप्पू ने स्थानीय प्रशासन से किया है।जहा सीओ स्वामीनाथ राम के द्वारा घटना में हुए नुक्सान का मुआयना के बाद आपदा की राशि किसानो को दी जाएगी ।