
11 अप्रैल को सारण समाहरणालय में होगा प्रदर्शन

बिना राशन कार्ड वाले लोगो को कोई राहत नही मिलने के वजह से 11 अप्रैल को सारण समाहरणालय में होगा प्रदर्शन
अर्जुन सिंह की रिपोर्ट
न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पिपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने डीएम की आवेदन देकर कहा है की जिले में हजारों परिवार बिना राशन कार्ड का है जिसमे ठेला रिक्शा दिहाड़ी मजदूर सिलाई करने वाले होटल में काम करने वालो खोमचा वालो दूसरे के यंहा काम करने वाले हजारों परिवारों के पास राशन कार्ड नही है औऱ लॉक डाउन के वजह से ये भूखे रहने को विवश हो गए है और दिन ब दिन हालत बिगड़ते जा रहे और अइसे लोगो के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस वजह से ये काफी मानसिक रुप से परेशान है और इस परेशानी में वो आत्महत्या जैसा अपराध कर सकते है।
इस संदर्भ में 30 मार्च 2020 को दिए गए अपने 4 सूत्री मांगों से सम्बंधित आवेदन पर कोई कार्यवाई नही होने के वजह से मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा है की अगर जल्द इसका समाधान नही किया जाता और सबको राशन नही दिया जाएगा तो 11 अप्रैल 2020 को डीएम कार्यालय के समक्ष वो अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे और इस बीच कोई भी अप्रिय घटना होती है या किसी कानून का उलंघन होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन के साथ बिहार सरकार की होगी।
आवेदन का प्रति प्रत्यय अमृत प्रधान महासचिव आपदा प्रबंधन बिहार सरकार औऱ आपदा प्रबंधन मंत्री को भी भेजा गया है