
राजस्थान से आये पांच युवकों में एक की मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में लिया

पंकज सिंह की रिपोर्ट
मशरक प्रखंड के खजुरी पंचायत के विशुनपुरा गांव में नहर पर पांच युवकों के एम्बुलेंस से शुक्रवार की दोपहर गांव आने से गांव में हड़कंप मच गया और एक ही घंटे में एक की मौत हो जाने से गांव के लोगों ने पूर्व मुखिया राकेश सिंह ने मशरक सीओ ललित कुमार सिंह को सूचित किया जिससे मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,दारोगा बबन तिवारी ने चारों युवक को जांच के लिए पीएचसी मशरक भेजा गया और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर गांव वालों ने बताया कि विशुनपुरा नहर टोला गांव में दोपहर सैयद हुसैन, सद्दाम हुसैन,सरोज राय,विदेशी राय राजस्थान के उदयपुर के सुखेर घाटी से एम्बुलेंस से गांव पहुंचे और एक घंटे बाद ही विदेशी राय की मौत हो गई। सभी युवकों की उम्र लगभग बीस वर्ष के करीब है। जो वहां मार्बल मजदूर का काम करते थे । बाहर से आये युवकों ने बताया कि मृत विदेशी राय की तबीयत वहां खराब थी वही के अस्पताल में इलाज जारी था जहां से तबीयत ठीक होने पर गांव के लिए एम्बुलेंस से सभी पांचों पहुंचे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि घर आया तब तक ठीक था एक घंटे बाद अचानक तबीयत एकाएक खराब हुई और मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचे थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मशरक पीएचसी से जांच दल में डाॅ मनोरंजन कुमार सिंह, एएनएम प्रतिमा कुमारी ने चार युवकों की जांच के बाद होम कोरोटाइन सेंटर पर चौदह दिनों के लिए भेज दिया गया। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ में आये युवकों ने उन्हें बताया कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी और वही के सरकारी अस्पताल में इलाजरत था तबीयत थोड़ी ठीक होने पर गांव के आया और उसकी यहां मौत हो गई।