Mon. Sep 29th, 2025

करोना के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर चिंतित है दिहाड़ी मजदूर-आनंद शंकर

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आनन्द शंकर ने सभी को कोरोना जैसी वीभत्स महामारी में पूर्णरूपेण लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की सलाह दी है।
श्री आनन्द शंकर ने कहा कि आज पूरी दुनिया अपने प्रधानमंत्री आ. नरेंद्र मोदी जी की सराहना कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ हमारे आ. प्रधानमंत्री जी वुहानी वायरस को ना सिर्फ भारत से अपितु पूरे विश्व से भगाने में लगे हुए हैं आज उसकी पूरी दुनिया मुरीद है। हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश जिस सम्वेदनशील तरीके से कोरोना से लड़ रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा।

श्री आनन्द शंकर ने कहा कि जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों के मन में रोजगार को लेकर भी डर बैठता जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर राहत पैकेज दिया है और सभी देशवासियों के साथ बड़ी संजीदगी से खड़ी है। तमाम लोगों के लिए सुविधाओं का आधार भी तैयार कर लिया गया है, जिससे तत्काल किसी को भी भूखे पेट सोने की नौबत नहीं आएगी। चाहे जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, जिनके पास राशनकार्ड है या नहीं बने हैं, उनके लिए भी राशन की व्यवस्था की जा रही है। इसी बीच बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो राहत पाने की पात्रता वाली श्रेणी में नहीं आ पाते लेकिन उनकी स्थिति गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों से ज्यादा अच्छा नहीं है। उनके लिए भी हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत संजीदगी से नजर रखे हुए हैं और मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि हमारे कर्मयोगी प्रधानमंत्री जी उसके निवारण के लिए माकूल व्यवस्था करेंगे।आनन्द शंकर ने विशेषकर कहा कि छोटे छोटे स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, उन स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारी, सरकार से अपनी माँगों को लेकर काफी दिनों से हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षक आदि पर बिहार सरकार अगर थोड़ा ध्यान दे दे तो उन्हें काफी सहूलियत होती।

बमुश्किल से शिक्षकों को अपने जीवन यापन के लिए पैसा मिल पाता था। अब चूंकि सरकार ने किसी के भी वेतन को न काटने की हिदायत दी है, तब निजी स्कूल संचालकों के सामने भी यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि स्कूल का संचालन करे या नहीं। क्योंकि उनके लिए भी कमाई की उम्मीद इन छोटे स्कूल से ही थी। उसी से इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करते थे, शिक्षकों को वेतन देते थे और शिक्षा की व्यवस्था करते थे। लेकिन कोरोना संकट के कारण स्कूलों में ताला लगे हैं। निजी स्कूल व्यवस्थापक /संस्थापक से लेकर स्कूल में काम करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारी सहमे हुए हैं के कि उनके साथ क्या होगा?
बिहार जैसे राज्य में जहां पर सरकार नियोजित स्कूली शिक्षकों को कांट्रैक्ट के तहत एक निश्चित रकम उन्हें हर महीने देती है। परंतु वेतन के अलावा अन्य सुविधाओं से वंचित रखती है। अब  उनके सामने भी यह प्रश्न है कि क्या करेंगे, कौन सा काम करेंगे। बच्चों का लालन पालन कैसे करेंगे। सरकार से मेरा अनुरोध है कि छोटे स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ ही हड़ताली शिक्षकों के लिए भी तत्काल सहायता राशि जारी करें ताकि इस संकट की घड़ी में वो भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
आनन्द शंकर ने कहा कि मेरा निजी विद्यालयों के संचालक बंधुओं से भी आग्रह है कि यथासम्भव अपने विद्यालय परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें ताकि इस महामारी में वो अपना गुजारा कर सकें और जब लॉक डाउन समाप्त हो तो उसी ऊर्जा के साथ भारत के भविष्यों को गढ़ने का काम कर सकें। बिहार में ऐसे निजी या नियोजित शिक्षकों की संख्या लाखों में है या यूं कह सकते हैं कि लाखों परिवार इनपर निर्भर है और रोजी रोटी को लेकर बेहद चिंतित है।
श्री आनन्द शंकर ने सभी से आग्रह किया कि फ़िलहाल हम सभी लॉक डाउन का पालन अनुशासनात्मक तरीके से करते रहें इसी में सबकी भलाई है।