Mon. Sep 29th, 2025

Lockdown में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा तो कुंडली खराब कर देगी पुलिस-DGP BIHAR

Share this News

बदलता बिहार:-कोरोना महामरी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू किए गए दूसरे लॉकडाउन के बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी है जो इस संकट की घड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर नहीं बिगाड़ा जा सकता है. जो भी लोग सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गुप्तेश्वर पांडेय ने चेतावनी भरे लहजे में लहजे में कहा कि ऐसे लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जाता है और इन लोगों की कुंडली तक खराब कर दी जाएगी. डीजीपी ने चेतावनी दी कि ऐसा करने वाले लोग चपरासी की नौकरी भी नहीं कर सकते ना ही कोई भी सरकारी मदद ले सकेंगे उनका हमेशा के लिए सत्यानाश हो जाएगा.