
बाबा साहेब के योगदान को किया गया याद

राहुल देव की रिपोर्ट
बदलता बिहार:-सारन जिला के गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत के संठा गांव में अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया गया इस अवसर पर बीजेपी नेता अजय माझी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी रामावती देवी मौजमपुर पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह भाजपा नेता चेतनारायण राय राजेश सिंह लाली केसरी उमेश चौधरी तारकेश्वर माझी अनिल माझी एवं ओम प्रकाश राय की उपस्थिति में मनाई गई भाजपा नेता अजय माझी ने बाबासाहेब को याद करते हुए बताएं की बाबासाहेब भारतीय विविधता राजनीतिज्ञ एवं धर्म सुधारक थे समाज में भेदभाव के विरोध अभियान चलाएं एक दूसरे में बिना भेदभाव के रहने पर बल दिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अपने जीवन समाज कल्याण के लिए तथा भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिए थे इन प्रतिनिधियों ने सभी व्यक्तियों को घर पर रहने तथा लक डाउन का पालन करने का और रात्रि में दीपा उत्सव घर पर ही मनाने का अपील किए हैं