Sun. May 19th, 2024

भीख मांगने वाले युवक से गांव में कोरोना संक्रमण के भय से मचा हड़कंप

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

बदलता बिहार :-मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दोपहर में घर घर घुम रहे दो गुंगा युवाओं से लोगों में हड़कंप मच गया। गांव के युवाओं ने भीख मांगते हुए दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। मशरक गोपालवाड़ी गांव में भीख मांग रहे दोनो युवकों ने नहीं बोलने का बहाना बनाकर पहले घर घर घुम कर भीख मांगा। जिससे लोगो में एक चिंता का विषय बन गया । कुछ पूछने पर इशारो में बात करते हुए कुछ खाने और पैसे मांगने का इशारा कर रहे थे। उसी गांव के एक सज्जन ने तब तक पुलिस को इस घटना से अवगत कराया। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को सुचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को उस गांव में भेज कर दोनों युवकों को स्वास्थ्य जांच के लिए मशरक पीएचसी में लाये।

पुलिस ने अपने अंदाज में पूछना शुरू की तो गुंगा युवक बोलने लगा जिससे गांव समेत पीएचसी परिसर के लोगों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस द्वारा पुछताछ में दोनों युवकों की पहचान उतर प्रदेश के आगमगढ़ निवासी प्रकाश राम के बीस वर्षीय पुत्र प्रकाश राम व स्व मनु राम के अठारह वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई। मामले में युवकों ने बताया कि वे घूम घूम कर खेल मदारी का धंधा करतें हैं पर लाॅक डाउन की वजह से उनके पूरे परिवार के सामने पेट पालना मुश्किल हो गया है। इसलिए वे गांवों में घूम घूम कर भीख मांग कर गुजारा कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को मशरक पीएचसी में ले जाकर स्वास्थ्य जांच कराया। जहां उनके स्वस्थ होने की पुष्टि की गई।