
20 मई के बाद हो जाएगा कोरोना अंत..?

भारत में 20 मई के बाद मर जाएगा कोरोना
जैसे-जैसे कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, उसी के साथ ही इसे लेकर अफवाहों आर कयासों का दौर ने भी तेजी पकड़ ली है। हालांकि इनमें से ज्यादातर गलत ही है, जिसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) लगातार लोगों का भ्रम दूर करने के लिए जागरुक कर रहा है।
20 मई के बाद मर जाएगा कोरोना
अब दावा किया जा रहा है कि भारत में 20 मई के बाद कोरोना वायरस मर जाएगा। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि 20 मई तक गर्मी चरम पर होगी, जिस कारण कोरोना का प्रभाव बहुत हद तक कम हो जाएगा या कोरोना मर जाएगा। इसके आलावा ये भी कहा जा रहा है कि भारत विश्व का 8वां गर्म देश है, ऐसे में यहां पर कोविड-19 का प्रभाव कम रहेगा।
लीबिया और सऊदी से तुलना
सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लीबिया विश्व का सबसे ज्यादा गर्म देश है, जबकि सऊदी अरब दूसरा। लीबिया में अब तक कोरोना से संक्रमित 49 केस दर्ज किए गए है और वहां पर केवल एक की मौत हुई है। वहीं सउदी अरब में 8500 केस सामने आया है। कुछ ऐसा ही हालात सोमालिया, इथोपिया और जाम्बिया का भी है। इसी आधार पर दावा किया जा रहा है कि 20 मई तक भारत में गर्मी चरम पर रहेगी और इस गर्मी में कोरोना मर जाएगा।
क्या गर्मी से मर जाएगा कोरोना?
हालांकि इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। WHO के अनुसार, कोरोना वायरस किसी भी जगह, किसी भी मौसम में फैल सकता है, चाहे वह मौसम गर्म हो या उमस भरा। अभी तक कोई ऐसा ना तो तथ्य है ना ही कोई अध्ययन। ऐसे में सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं, उसका कोई वैज्ञानिक आधार फिलहाल नहीं है कि 20 मई के बाद भारत में कोरोना मर जाएगा।