Thu. Sep 25th, 2025

महाभियोग से संबंधित खबरों को छापने से रोकने के लिए याचिका

Share this News

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव से संबंधित खबरों को छापने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एके सिकरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल को इस मामले पर कोर्ट की मदद करने का निर्देश दिया। मामले पर अगली सुनवाई 7 मई को होगी। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि विधि आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महाभियोग की प्रक्रिया पर मीडिया को लिखने से रोकने का संवैधानिक प्रावधान है।