Wed. Jan 21st, 2026

पटना के ऐनखां रविदास एरिया को किया गया सिल

Share this News

बदलता बिहार डेस्क -बिहार के राजधानी पटना जिले के दुल्हन बाजार प्रखंड के ऐनखा रविदास टोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ने के प्रभाव को देखते हुए इलाका सील कर दिया गया। यहां बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यहां की गली को बांस-बल्लियां लगाकर ब्लॉक किया गया। इसके बाद नगर पालिका की टीम ने मौके पर जाकर जरूरी चीजें उपलब्ध कराए जाने के लिए पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में सामान मुहैया करवाने वाले कर्मचारियों के नाम और फोन नंबर लिखे हैं। खोड़ा नगर पालिका ईओ ने बताया कि लोगों तक सभी जरूरी चीजों को समय से पहुंचाया जा रहा है