Wed. May 22nd, 2024

लाॅकडाउन में दिल्ली फँसे जरुरतमंदों की मदद कर रही है-नेहा वत्स

Share this News

सारण – कोरोना के आतंक ने पूरे देश में उथल-पूथल मचाकर पूरे देश के अर्थ व्यवस्था को बिगाड़ दिया है नेहा वत्स बदलता बिहार के पत्रकार से बताया वह छपरा जिला प्रखंड जलापुर की रहनेवाली समाज सेविका है उन्होंने ने बताया की दिल्ली में कोरोना को लेकर लाक-डाऊन होने से सभी कल-करखाने बंद हो चुके हैं और बाहर प्रदेशों के मजदूरों का हाल बदहाल होते जा रहा है । कोरोना से बचाव और अपनी जीवीकोपार्जन के लिये बिहारी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लाॅकडाउन के बाद से ही जरुरतमंदों बीच खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद पहुचाँ रही है