Mon. Sep 29th, 2025

CSP द्वारा किये गए है लाखो रुपए का घोटाला – सरोज कुमारी

Share this News

रिपोर्ट:पुर्नवासी यादव

SBI ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा PMAY की राशि गबन करने वालो पर इसुआपुर प्रमुख सरोज कुमारी ने उप विकास आयुक्त से करवाई करने की मांग की है ।प्रमुख द्वारा पत्र संख्या 183/20 द्वारा उप विकास आयुक्त को घटना की प्रत्येक पहलू को बताया गया और सवाल भी किए गए, पत्र और साक्ष के अनुसार सहवा पंचायत के आवास सहायक,csp संचालक,मुखिया जी के दर्ज़नो सहयोगी घिरते नजर आ रहे है ,पूछे जाने पर प्रमुख ने बताया कि भगवानपुर में स्थित मुखिया सरोज कुमार गिरी के दरवाजे पर संचालित csp लूट का केन्द्र बना हुआ था आज एक विष्वकर्मा साह सामने आए है और निष्पक्षता से जाँच होगी तो कई विश्वकर्म साह सामने आएंगे इसी के साथ प्रमुख जाँच की मांग करते हुए कहा कि सहवा और डटरा पुरसौली के लगभग सभी लाभुको के राशि की निकासी इसी केन्द्र द्वारा कराई गई है और यदि सभी लाभुको के बैंक खाते की जाँच की जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विश्वकर्मा साह इस रैकेट में सामिल है और लाखों लाख रुपया की लूट का भंडा फूटेगा ।