Mon. Sep 29th, 2025

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयंती

Share this News

रिपोर्ट-रोहित सिंह शोर्या

सिवान-हुसैनगंज प्रखण्ड के जुड़कन में आज भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा आज बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके मनाई गई। क्षत्रिय समाज के लोगो ने बताया कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय और हिन्दू कुल के गौरव थे,प्रत्येक साल उनकी जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज कार्यक्रम आयोजित करता है,इस बार लॉक डाउन और कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम को छोटे प्रारूप में मनाया गया।

इस मौके पर भूतपूर्व मुखिया रामचन्द्र सिंह,त्रिलोकीनाथ राय बहादुर सिंह,विशाल सिंह,रोहित सिंह शौर्या (मीडिया प्रभारी),विकाश कुमार सिंह,हर्षित सिंह,राहुल कु सिंह,प्रशांत सिंह,बीरू सिंह,युवराज सिंह,कृष्णा सिंह,रौनित सिंह,रौशन सिंह,संजीव सिंह,धर्मेंद्र सिंह,पंकज सिंह,राजा बाबू ,सतनसिंह,छोटू सिंह,बुलेट सिंह समेत क्षत्रिय समाज के सभी लोग शामिल हुए।