
हमारा पड़ोसी भूखा ना सोये इसके लिए मुस्लिम समाज के लोग प्रतिबद्ध: नुरुल्लाह

अर्जुन सिंह/अख्तर हुसैन की रिपोर्ट
कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के दौर में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच भागलपुर ज़िला के सबौर प्रखण्ड में पप्पू सेवा दल के लोगों द्वारा सुखा राशन वितरण किया गया ।रमज़ान करीम के मुबारक माह में मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रहकर भी राशन वितरण कार्य को मुस्तैदी से कर रहें हैं और इफ़्तार करने के बाद ज़रूरतमंदों के घर जाकर राशन का पैकेट पहुँचा रहे हैं। जाप जिलाध्यक्ष नुरुल्लाह ने बताया की सबौर प्रखण्ड में सेवा दल के लोगों द्वारा हर मजबूर परेशान ज़रूरतमंद इंसान तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। वहाँ के स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की मदद से ज़रूरतमंद परिवारों की सूचि लेकर उनकें घर तक सुखा राशन पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
जाप जिलाउपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो. चाँद ने कहा कि हमारा मज़हब हमें ये सीख देता है कि हमारा पड़ोसी भूखा नहीं सोये वो चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हों और ज़रूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करना हमारा फ़र्ज़ है।राशन बाटने में सबौर प्रखण्ड अध्यक्ष मो० तसलीम, छात्र नेता मो० गुलफराज, मो० एजाज़ इत्यादि|