Fri. Dec 12th, 2025

ग्रमीणों का आरोप मुखिया द्वारा नही दिया गया माक्स और साबुन

Share this News

राहुल देव की रिपोर्ट

सारण गरखा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के मीनापुर निवासियों ने मुखिया पर मास्क एवं साबुन का वितरण ना करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया इस महामारी में भी किसी भी प्रकार का ग्रामीणों का मदद नहीं किए मास्क और साबुन तक का भी वितरण उन्होंने नहीं किए इस वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तपती हुई धूप में भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है मुख्यमंत्री बहू आकांक्षी है

जलना योजना के तहत जो पानी की व्यवस्था की गई थी वह तकनीकी खराबी की वजह से बंद पड़ा है तथा ग्रामीणों में मुखिया के प्रति काफी आक्रोश देखा गया