Mon. Sep 29th, 2025

कोई प्रवासी भूखे न रहे इसीलिए माधवी चला रही है निशुल्क शिविर

Share this News

रिपोर्ट-जमिरुदिन राज 

अपने कार्यालय स्थित कैम्प लगाकर चलाया जा रहा है राहत शिविर।

जिलाध्यक्ष महिला जद यु सारण के द्वारा लॉक डाउन तक चलाया जा रहा है प्रवासीयो के लिए राहत शिविर।

छपरा (सारण) जिले के माझी विधान सभा के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों पर जद यु के जिला महिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने निरीक्षण कर प्रवासियों का हाल पता पूछा ।उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों को कुशलक्षेम में बाद एक एक प्रवासी को हर संभव सरकारी मानदण्ड के अनुरूप मदद पहुंचाने का आश्वाशन दिया।उन्होनो बताया कि आज इस कोरोना वैश्विक महामारी में एक तरफ देश दुनिया में तबाही मची हुई है।वही हमारे राज्य के मुखिया माननीय नितीश कुमार इस आपदा की घड़ी में अपने बिहार के सभी जनता जनार्दन के साथ कदम में कदम मिलाकर सहयोग करते कोरोना से लड़ने का आह्वान कर रहे है।वही कोरोना की लड़ाई में अपने राज्य के प्रवसियो को हर सनभव मदद का भरोसा दिया है।कोरोना हारेगा देश जीतेगा।

जिलाध्यक्ष ने बताई कि विधान सभा स्तर पर लॉक डाउन से ही जरूरतमन्दों के बिच खाद्यान सहित राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।वही कार्यलय स्थित कैम्प निरन्तर चल रहा है जंहा शिविर में प्रवासियों सहित इलाके के जरूरतमन्द लाभान्वित ही रहे है।उन्हीने प्रबमवासियो के बिच कोरेंटाइन सेंटरों पर मास्क साबुन सेनिटाजर का वितरण किया।वही मौके पर उन्होंने बताया की जिला स्तर जद यू के सभी सिपाही इस आपदा की घारी जिला के प्रवासियों जरूरतमन्दों की मदद में लगे हुए है।जरूरत है सोसल डिस्टेंसिंग बनाकर घरो में सुरक्षित रहे ।सरकार के गाइडलाइन का पालन करना करना है।