Thu. Sep 25th, 2025

हुबली एयरपोर्ट ने केंद्रीय मंत्री निरंजन के आरोप का किया खंडन, चुनाव आयोग में शिकायत

Share this News

हुबली (कर्नाटक), 04 मई (हि.स.)। हुबली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की शिकायत का खंडन किया है। शुक्रवार को एयरपोर्ट की निदेशक एस.के.अहिल्या का कहना है कि मंत्री की शिकायत निराधार है क्योंकि उनकी कोई तलाशी नहीं ली गई। उनके साथ आई दो महिलाओं की नियम के तहत तलाशी ली गई है जिसके लिए मंत्री मना कर रही थीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एयरपोर्ट पर मंत्री के साथ अपमानजनक व्यवहार होने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।