
लॉक डाउन की अवधि तक ज़रूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराते रहेंगे-आफताब

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट
छपरा: कोरोना काल एवं लॉक डाउन के दौर में निरंतर 60 दिनों से आफ़ताब आलम खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सूखा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं इसी कड़ी में छपरा नगर निगम के अजायबगंज मोहल्ला में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया। इस मौक़े पर आफ़ताब खान ने कहा की कोरोना त्रासदी का सबसे ज़्यादा असर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों पर पड़ा हैं उनके पास अब रोज़गार का कोई साधन नहीं हैं और ऐसे में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही हैं। बिहार सरकार को ऐसे सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए अविलम्ब ज़िला स्तर पर रोज़गार का व्यवस्था करना चाहिए। राशन सामग्री वितरण कार्य में परवेज़ आलम खान, जमाल खान, निशू शाह, मोहम्मद फ़रीद, ज़ाकिर शाह, कजाफी शाह, बाबूजान आदि मौजूद थें।