Thu. Sep 25th, 2025

खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने 4 राज्यों को एडवायजरी जारी की

Share this News

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। गृह मंत्रालय ने चार राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में शनिवार को तेज तूफान और बारिश होने की आशंका के मद्देनजर एडवायजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने मौसम विभाग के सूचना का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य सरकारें इस दौरान सतर्क रहें और खराब मौसम की आशंका को देखते हुए उचित प्रबंध करें। मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि राज्य सरकारें नागरिकों को आगाह करें कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें और बिजली का स्विच बंद रखें।