क्या सलमान तोड़ पाएंगे ‘वॉर’ का रिकॉर्ड? Dabangg 3
20 दिसम्बर को सलमान चुलबुल पांडेय बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं। दबंग सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म को लेकर ट्रेड में भी काफ़ी उत्सुकता हैसलमान की फ़िल्म की रिलीज़ उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती और वो फ़िल्म दबंग हो तो फिर दीवानगी का आलम कुछ और ही होता है। यही वजह है कि पहले दिन दबंग 3 से बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। बॉक्स ऑफ़िस पर सलमान के रिकॉर्ड को देखते हुए ट्रेड जानकार मानते हैं कि दबंग 3 की ओपनिंग 35 करोड़ से 45 करोड़ के बीच कुछ भी रह सकती है। वहीं, सुपर सिनेमा मैगज़ीन के प्रेडिक्शन की मानें तो दबंग 3 के ओपनिंग कलेक्शंस 37 करोड़ से 40 करोड़ के बीच रह सकते हैं।