दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू से गिरीश कर्नाड-अलविदा 2019 याद करेगा बॉलीवुड
दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू ने 17 दिसम्बर को अपने पूण स्थित घर में आखिरी सांसे ली थीं। श्रीराम लागू अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। डॉ श्रीराम लागू की मृत्यू दिल का दौरा पड़ने से 92 साल की उम्र में हुई है।बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाकर फेम हासिल करने वाले विजू खोटे ने 30 सितम्बर 2019 को मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली थींफिल्म रजनीगंधा, पति पत्नी और वो, 1978 और छोटी सी बात जैसी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकीं विद्या सिन्हा ने 15 अगस्त को मुंबई के अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। विद्या को सांस की शिकायत के चलते इंडियन फिल्म अवॉर्ड विनर गिरीश कर्नाड एक्टर होने के साथ बेहतरीन डायरेक्टर और लेखक भी थे। गिरीश ने को कन्ऩड़ फिल्म वर्शा वृक्ष, 1971के निर्देशन के लिए बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है। गिरीश साल 2012 में एक था टाइगर और साल 2017 में सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है फिल्म में अहम किरदार निभाते भी नज़र आ चुके हैं। गिरीश ने 10 जून को बेगंलोर के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली थीं।90 के दशक के सबसे बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर में से एक वीरू देवगन ने 27 मई को मुंबई के सूर्या अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया था। वीरू देवगन को सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। बॉलीवुड के फैमस प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या ने हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्में बनाई हैं। 90 के दशक के लोकप्रिय प्रोड्यूसर ने 21 फरवरी को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। राज कुमार बड़जात्या फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के पिता हैं।