मधुबाला विश्व की 15 यादगार महिलाओं में एक

Share this News

न्यूयॉर्क, 10 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के एक अग्रणी समाचार पत्र ने सिने अभिनेत्री मधुबाला को विश्व की शीर्ष 15 यादगार महिलाओं में चित्रित किया है, जो अपनी अमिट छाप छोड़कर इस दुनिया से चली गई हैं। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विश्व की दिवंगत महिलाओं में मधुबाला के अलावा भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो और चीन की क्रांतिकारी कवि क्यू जिन के नाम का उल्लेख किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के आठ मार्च के अंक में नामी लेखिका आयशा खान ने लिखा है कि मधुबाला का 36 वर्ष की छोटी से आयु में निधन होना एक दुखदाई घटना थी। वह हिंदी फ़िल्म ‘महल’ के बाद रातोंरात स्टार बन गईं लेकिन इस फ़िल्म के दो दशक बाद हृदय रोग के कारण उनका निधन हो गया।

यह अख़बार अभी तक दिवंगत महान पुरुषों के बारे में उनके यादगार क्षणों को साझा करता आया था, लेकिन अब से यह हर सप्ताह रंगभेद से हटकर हर ऐसी दिवंगत महिला के यादगार क्षणों के बारे में भी जानकारी देगा। अख़बार ने सिने जगत में मधुबाला को सौंदर्य और दुखांत की एक पहचान बताते हुए लिखा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं, लेकिन उसकी जानलेवा बीमारी किसी भी दुखांत फ़िल्म से अधिक दर्दनाक थी। मधुबाला ने मरने से पहले अपनी बहन से कहा था कि वह जीना चाहती थी।